Covid in India: देश में कोरोना का कहर प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona virus) के 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले आए और 314 लोगों की मौत (Death) हुई है. बड़ी बात यह है कि देश में शनिवार से 2,369 ज़्यादा मामले आए हैं, शनिवार कोरोना वायरस के 2,68,833 मामले आए थे. इसके साथ ही सक्रिय केस (Active cases) की संख्या बढ़कर 15,50,377 हो गई है. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 हजार 743 मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से काम कर रहा है. देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या अब 156.76 करोड़ के पार पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: Covid के इलाज के लिए की 2 नई दवाओं की सिफारिश, WHO ने कहा- No साइड इफेफ्ट