Covid in India: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने कहर बरपाया हुआ है. भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3.37 लाख केस सामने आए हैं. इस दौरान कुल 488 नए मरीजों ने अपनी जान गंवा दी. लगातार ये तीसरा दिन है, जब कोरोना के देश में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड पॉजिटिविटी रेट 17.22% रिकॉर्ड किया गया है. यहां कुल एक्टिव कोविड मरीज 21 लाख 13 हजार 365 हो गए हैं और ऑमिक्रॉन वेरिएंट के कुल मरीजों की संख्या 10,050 है.
Vaccine: केंद्र ने राज्यों को बताया, Covid से उबरने के बाद कब लें Precaution Dose
देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 केस सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक (Karnataka) में 48,049 केस, केरल में 41,668 केस, तमिलनाडु (Tamilnadu) में 29,870 केस और गुजरात में 21,225 केस सामने आए हैं.