देश में कोरोना (Coronavirus Cases) के मामलों में गिरावट जारी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50,407 नए मामले सामने आए हैं और 804 मरीजों की मौत हो गई है. एक दिन पहले यानी गुरुवार को कोरोना के 58,077 नए केस आए थे. यानी आज करीब 8 हज़ार की गिरावट दर्ज की गई है. अच्छी बात यह है कि इस बीमारी से 1 लाख 36 हजार 962 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 6 लाख 10 हजार 443 हो गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी दर भी घटकर 3.48% हो गया है.
बता दें केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 16,012 नये मामले सामने आए. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5455 नये मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 977 नए मामले सामने आए.