देश में तेजी से बढ़ते H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस (Influenza virus) के मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने बताया कि रियल टाइम के आधार पर IDSP नेटवर्क के जरिए मौसमी इन्फ्लुएंजा के H3N2 सबटाइप के मामलों की ट्रैकिंग की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि मार्च के आखिर तक H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के मामलों में कमी आएगी.
बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh L. Mandaviya) ने समीक्षा बैठक की है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अबतक कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक यानि कुल दो मरीजों की मौत हुई है. हालांकि दावा 6 मौत का किया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Holi से पहले देश में तेजी से बढ़ रहे H3N2 Influenza के मामले, जानिए क्या हैं लक्षण ?