India Rescue Operation: भारत ने हिंसाग्रस्त सूडान (Sudan) से अपने निकासी अभियान के तहत कम से कम 534 नागरिकों को बाहर निकाल लिया है और 360 भारतीयों का पहला जत्था बुधवार रात दिल्ली (Delhi) पहुंच गया. यह अभियान सूडान की सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच कुछ समय के लिए जारी संघर्षविराम के दौरान चलाया जा रहा है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने ट्वीट कर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे भारतीयों की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि भारत अपनों का स्वागत करता है. ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत पहली उड़ान नयी दिल्ली पहुंची और 360 भारतीय नागरिक अपनी सरजमीं पर उतरे. दरअसल सूडान में करीब 3000 भारतीयों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया गया है.