पाकिस्तान ने गुरुवार को आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी की. BSF के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने बीएसएफ चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू की. BSF ने भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया. गोलीबारी के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने विस्फोट की आवाजें सुनी जिसके बाद वो काफी डर गए.
जम्मू के अरनिया में एक स्थानीय महिला ने कहा कि, "रात 8 बजे से गोलीबारी शुरू हुई। बहुत ज्यादा गोलीबारी हुई... ऐसी घटना 4-5 साल बाद हुई...सभी लोग अपने घरों के अंदर हैं." एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "रात 8 बजे के बाद बहुत ज्यादा गोलीबारी हुई...सभी लोग अपने घरों में बंद हैं, ऐसी घटना 2-3 साल बाद हुई है." गोलीबारी के बाद ही लोगों में दहशत का माहौल है और वो काफी डरे हुए हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोलीबारी अब भी जारी है और भारतीय जवान मौके पर डंट हुए है. भारतीय जवान पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
Jammu and Kashmir: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं BSF के जवान