प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के 45 वर्षीय प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के मध्य उपजे तनाव में कुछ नरमी देखी गयी है. न्यूज़ एजेंसी ANI के सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है कि दो महीने की रोक के बाद भारत ने कनाडाई लोगों के लिए ई-वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं.
राजनयिक विवाद के बीच 21 सितंबर को वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. दरअसल कनाडा ने आरोप लगाया था कि जून में कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "भारत सरकार के एजेंट" शामिल थे.