नीति आयोग के सदस्य (NITI Aayog member) और भारत में कोविड टास्क फोर्स (Covid Task Force) के चीफ वीके पॉल (VK Paul) ने चुनाव आयोग से कहा है कि देश के मौजूदा हालात बड़ी रैलियों और रोड शो के लिए अनुकूल नहीं है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के आयोजन नहीं होने चाहिए.
हालांकि, चुनाव आयोग (Election Commission) का विचार है कि राजनीतिक दलों को स्वतः बड़ी रैलियों और रोड शो के आयोजन पर रोक लगानी चाहिए. आयोग अपने स्तर पर ऐसे किसी आयोजन को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाने जा रहा है.
इससे पहले चुनाव आयोग ने 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर से तैयारी सुनिश्चित करने और ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन (Vaccination) कर लेने को कहा था. इसी बीच तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron variant) ने चुनावी तैयारियों को लेकर कई तरह की शंकाएं पैदा कर दी हैं.
देखें- Corona Update: देश में कोराना का ‘ब्रेक फेल’, 24 घंटे में आए 90,928 नए केस
चुनाव आयोग ने हाल में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से भी मुलाकात की थी और देश में कोविड के हालात पर मंथन किया था. चुनाव आयोग के संज्ञान में आया है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर में अभी भी ऐसे लोगों की संख्या कम हैं जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, जबकि गोवा और उत्तराखंड में पहली डोज ले चुके लोगों की संख्या लगभग 100 फीसदी है.