Pakistan Foreign Minister Bilawal Bhutto: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के जहरीले और अभद्र बयानबाजी का भारत सरकार ने करारा जवाब दिया है. बिलावल के बयान को भारत ने 'असभ्य' करार दिया है. विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने कहा कि पाक विदेश मंत्री की टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं. बिलावल भुट्टो स्पष्ट रूप से 1971 में इस दिन को भूल गए हैं, जो बंगालियों और हिंदुओं के खिलाफ पाकिस्तानी शासकों की ओर से किए गए नरसंहार का प्रत्यक्ष परिणाम था.
भारत सरकार ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सोच बदलनी चाहिए. पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को एक शहीद के रूप में महिमामंडित करता है और लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम (Lakhvi, Hafiz Saeed, Masood Azhar, Sajid Mir and Dawood Ibrahim) जैसे आतंकवादियों को शरण देता है.
यह भी पढ़ें: Bilawal Bhutto: आपा खो बैठे पाक विदेश मंत्री बिलावल, PM मोदी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी