Human Development Index: जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय जैसे लगभग सभी प्रमुख संकेतकों में सुधार के कारण भारत ने संयुक्त राष्ट्र 2022 मानव विकास सूचकांक में अपनी रैंकिंग में मामूली सुधार किया है. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की रिपोर्ट के अनुसार, 193 देशों की रैंकिंग में भारत की रैंकिंग एक स्थान बढ़कर 134वें स्थान पर पहुंच गई. 2021 में भारत 135वें स्थान पर था.
भारत ने लैंगिक असमानता को कम करने में भी प्रगति दिखाई है और जीआईआई-2022 में 166 देशों में से 108वें स्थान पर है. रिपोर्ट से पता चला कि अमीर देशों ने रिकॉर्ड मानव विकास हासिल किया.
बता दें कि भारत के सभी एचडीआई (HDI) संकेतकों में सुधार देखा गया है. जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय पहले से बेहतर स्थिति में हैं.
Rajya Sabha: सुधा मूर्ति ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ, नारायण मूर्ति और पीयूष गोयल रहे मौजूद