ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत चार स्थान फिसलकर 125 देशों की लिस्ट में 111वें नंबर पर खिसक गया है. केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि, "ये रिपोर्ट गंभीर कार्यप्रणाली संबंधी मुद्दों से ग्रस्त है और दुर्भावनापूर्ण इरादे को दर्शाता है." भारत सरकार ने कहा कि, "ग्लोबल हंगर इंडेक्स भारत की वास्तविक स्थिति को नहीं पेश करता."
भारत में कुपोषण दर 18.7 फीसदी दर्ज की गई है जिस पर भी भारत सरकार ने आपत्ति जताई है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कुपोषण दर के मुद्दे पर कहा कि, हंगर इंडेक्स में गलत तरीके से भूख का आंकलन किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि ये आंकड़े पूरी आबादी का प्रतिनिधित्व नहीं करते और इस रिपोर्ट को महज 3000 मॉडल्स के आधार पर तैयार किया गया है.
बता दें कि इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों का प्रदर्शन भी उससे कई ज्यादा बेहतर रहा. बांग्लादेश 81वें, नेपाल 69वें और श्रीलंका 60वें के बाद पाकिस्तान 102वें स्थान पर कायम है. इस रिपोर्ट को आयरिश एनजीओ कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन एनजीओ वेल्ट हंगर हिल्फे तैयार करती हैं.
Weather Update: कई राज्यों में बारिश का अनुमान, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम