Pralay Missile: भारत ने ओडिशा तट के पास अब्दुल कलाम द्वीप से सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रलय' का मंगलवार को सफल परीक्षण किया है. इस मिसाइल को डीआरडीओ ने विकसित किया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 बजकर 50 मिनट पर प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने अपने सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा किया. 'प्रलय' को चीन और पाकिस्तान बॉर्डर के पास तैनात करने के लिए विकसित किया गया है.
अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि समुद्र तट के पास कई उपकरणों ने मिसाइल के परीक्षण के दौरान नजर रखी. 'प्रलय' 350-500 किलोमीटर की कम दूरी वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. यह 500 से 1,000 किलोग्राम का पेलोड साथ ले जाने में सक्षम है.
Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण पर AAP को 'सुप्रीम' फटकार, कहा- राजनीतिक दोषारोपण बंद हो