भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा को निलंबित कर दिया है. भारत सरकार की वीजा सेवा पर लगाई ये रोक अगली सूचना तक जारी रहेगी. कनाडा के साथ जारी विवाद के बीच भारत सरकार ने ये ठोस कदम उठाया है.
बता दें कि बुधवार को कनाडा से तनाव के मुद्दे पर पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच वार्ता हुई थी और माना जाने लगा था कि भारत जल्द ही कुछ बड़ा कदम उठाने वाला है. इससे पहले भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइडरी भी जारी की थी.
हालांकि, भारत की इस एडवाइडरी पर कनाडा की सरकार की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी और कहा गया था कि हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित है. इससे पहले कनाडा ने भी भारत में रह रहे कनाडाई नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी. कनाडा ने अपने नागरिकों को जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में जाने से बचने का आदेश देते हुए कहा था कि इन राज्यों में वो बेहद सतर्कता बरतें.
India-Canada Tension: कनाडा ने खारिज की भारत की एडवाइजरी, कहा- पूरी तरह सेफ है हमारा देश