India UK Relations: ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट का पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की यात्रा को लेकर भारत ने कड़ा विरोध जतायता है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस तरह से भारत की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन अस्वीकार्य है. मंत्रालय ने ब्रिटिश उच्चायुक्त की इस यात्रा को आपत्तिजनक भी बताया है.
मिनिस्ट्री ने जारी बयान में कहा कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का इस तरह का उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है. इस मामले में विदेश सचिव ने कहा कि केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश का अभिन्न अंग रहा है और हमेशा रहेंगे.
बता दें कि मैरियट ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर की यात्रा की कुछ तस्वीरें 10 जनवरी को एक्स पर पोस्ट की थीं. जिसमें उन्होंने लिखा, "मीरपुर से सलाम, ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच संबंधों का केंद्र! 70 फीसदी ब्रिटिश पाकिस्तानियों की जड़ें मीरपुर से हैं. हमारे साथ मिलकर काम करना प्रवासी हितों के लिए महत्वपूर्ण है. आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद!"