India-US 2+2 Meet: भारत और चीन विवाद के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (USA Defence Minister Lloyd Austin) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत की संप्रभुता (sovereignty and security of india) की रक्षा के लिए हमेशा साथ देगा. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की उत्तरी सीमा पर चीन (China) का खतरा है. अगर इस इलाके में चीन किसी प्रकार की उग्र रणनीति अपनाता है तो अमेरिका भारत के साथ खड़ा होगा. ऑस्टिन ने चीन की तरफ से हिंद प्रशांत महासागर (Indian Pacific Ocean) में की जा रही दखलअंदाजी को लेकर भी भारत को पूरी मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि चीन अपने पड़ोसियों की संप्रभुता को चुनौती देने और कमजोर करने का प्रयास कर रहा है.
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि चीनी भारत के साथ अपनी सीमा पर दोहरे उपयोग के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है, और चीनी नेता दक्षिण चीन सागर में गैरकानूनी दावे करना जारी रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Joe Biden Meet: रूस-यूक्रेन महायुद्ध पर क्या करेंगे मोदी-बाइडेन ? जानिए वार्ता में क्या हुआ?
अमेरिका की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया गया. अमेरिका ने इस मुद्दे और भारत से भी लोकतांत्रिक सिद्धातों और के संप्रभुता के मामले पर आवाज़ बुलंद करने का आग्रह किया.