India का नाम भारत किए जाने की अटकलों के बीच विपक्षी दल केंद्र पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'इसे कोई नहीं बदल सकता... देश का नाम बदलना कोई मामूली बात नहीं है".
उमर बोले कि, "India का नाम भारत करने के लिए आपको संविधान बदलना होगा, अगर हिम्मत है तो करके दिखाइए...हम भी देखते हैं इस बदलवा में आपका साथ कौन देता है." उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "अगर आप संविधान पढ़ें तो उसकी शुरुआत में लिखा है इंडिया दैट इज भारत विच इज यूनियन ऑफ स्टेट्स, इसमें दोनों नाम दर्ज हैं. "
मालूम को कि केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी सत्र में India का नाम बदलने संबंधी बिल पेश किया जा सकता है. इन्हीं कयासों के बाद विपक्षी गठबंधन दल 'INDIA' के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र इसलिए नाम को बदलना चाहता है क्योंकि ये नाम विपक्षी गठबंधन का है. केजरीवाल ने ये भी कहा था कि अगर कल हम अपना नाम भारत रख लेंगे तो क्या ये इस नाम को भी बदल देंगे.
G20 Summit: दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों पर हो सकती है सबसे ज्यादा दिक्कत