पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव के बाहरी इलाके से एक ड्रोन के साथ ही हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया है. BSF के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों ने रतनखुर्द गांव के बाहरी इलाके में China made drones और 530 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया. बताया गया कि पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लपेटा हुआ था तथा उसमें एक छोटी 'एलईडी लाइट' लगी हुई थी.
Reasi Bus Attack: रियासी में आतंकी हमले के पीड़ित ने बताई आपबीती, किया रूह कंपाने वाला खुलासा