India Weather: दिल्ली में बाढ़ के बीच बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं (Strong Winds) के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) और बिजली गिरने (lightning Strike) की संभावना है.
इस दौरान 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अगले पांच दिन उत्तर पश्चिम भारत समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए बहुत भारी रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : Landslide: उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन से कई रास्ते बंद, पहाड़ों पर फंसे हैं हजारों पर्यटक
मौसम विभाग ने 17 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश के सात जिलों-शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन दिनों हिमाचल प्रदेश के शहरों में आई बाढ़ ने जान-माल का बहुत नुकसान हुआ है. कई जगहों से भूस्खलन की भयानक तस्वीरें आई हैं. इस बीच बारिश की वजह से हालात और खराब हो गये हैं. चारों तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है. शहर दर शहर पानी में डूब गए हैं.
इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घन्टे में उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा आने वाले तीन दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, के अलग-अलग हिस्सों तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और बारिश होने के आसार हैं.