देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत शीतलहर (Cold waves) की चपेट में है. कोहरे से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन ठंड (Weather update) का टॉर्चर जारी है. वहीं हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में शीतलहर बढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन सर्द हवाओं का प्रकोप और बढेगा.
वहीं अगर तेजी से गिरते तापमान की बात करें, तो दिल्ली का न्यूनयम तापमान 6 डिग्री, लखनऊ 8 डिग्री, पटना और चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और राजस्थान की राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया है. श्रीनगर में -1 डिग्री और शिमला का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया.
यहां भी क्लिक करें: Weather Forecast: नैनीताल और धर्मशाला से भी ज्यादा ठंडी हुई दिल्ली, सर्दी-कोहरे से कांप रहे लोग