दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली का पारा जम्मू, कटरा, नैनीताल, देहरादून और नैनीताल से भी नीचे चला गया. बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. ठंड के मामले में 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया. इससे पहले 4 जनवरी 2013 को मिनिमम टेंपरेचर 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. ठंडी हवाओं के चलते लोग दिनभर ठिठुरते नजर आए. उधर कड़ाके की ठंड के चलते नोएडा जिला प्रशासन ने 8वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे.
मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में घना कोहरा, और जोरदार सर्दी पड़ने की संभावना है. हालांकि उसके बाद लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है.