देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान (Minimum Tempreture) 2 डिग्री से भी नीचे चला गया. आया नगर में तापमान 1.8 सेल्सियस रहा. हालांकि सफदरजंग में आज का न्यूनतम तामपान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे का प्रकोप भी जारी है. आलम ये है कि ठंड के मामले में दिल्ली पहाड़ी राज्यों को भी मात दे रही है. IMD के मुताबिक कोहरे और शीतलहर का ये प्रकोप अगले 24 घंटों तक जारी रह सकता है. दिल्ली में आज से लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों का तापमान
इसे भी पढ़ें: India Weather Update: ठंड से कांपा उत्तर भारत, घने कोहरे से कई ट्रेनें प्रभावित