दिल्ली-NCR से ठंड (Cold) की लगभग विदाई हो चुकी है. फरवरी महीने में ही लोगों को गर्मी (Heat) का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक हवा के रुख में बदलाव के चलते शुक्रवार से दिन का तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान (Maxumum Tempreture) 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान (Minimum Tempreture) 12 डिग्री रह सकता है.
वहीं दिल्ली-एनसीआर में 11 फरवरी को हवाएं एक बार फिर राहत दिलाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में अल नीनो (Al Nino) का पैटर्न बन रहा है.
अगर ये पैटर्न जारी रहा तो इस साळ भीषण गर्मी और लू लोगों को परेशान कर सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि पिछले साल भी अल नीनो की वजह से भीषण गर्मी पड़ी थी. उत्तर भारत के कई हिस्सों में रात-दिन के तापमान में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिली थी.