दिल्ली-NCR (Delhi NCR) समेत उत्तर भारत (North India) के मैदानी इलाकों से ठंड (Cold) की विदाई शुरू हो गई है. दिन में धूप खिलने से गर्मी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले एक हफ्ते तक आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. हालांकि बीच-बीच में तेज हवाएं चलेंगी, जिससे हल्की ठंड का अहसास हो सकता है. देश के मैदानी इलाकों में अग ()ले दस दिनों तक मौसम में किसी तरह के बदलाव की संभावना कम है. हालांकि, कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश (Rain) हो सकती है. वहीं देश के दक्षिणी हिस्से तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हिमस्खलन का भी अनुमान है.
इसे भी पढ़ें: Arctic blast से जम रहा अमेरिका, पारा -79 डिग्री तक पहुंचा
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. जिसका असर तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी इलाकों में देखने को मिलेगा. इसके अलावा अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में भी हल्की बारिश की संभावना है.