राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान (Tempreture) बढ़ने के साथ ही गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों मेंअधिकतम तापमान में सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. IMD की मानें तो यूपी, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में आने वाले दिनों में गर्मी (Heat) में तेजी से इजाफा होगा. हालांकि 25 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा, जिससे हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में 25 और 26 फरवरी को हल्की बारिश (Rain) या बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: US Winter Storm: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 1300 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, हजारों उड़ानों में देरी
IMD के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. लेकिन आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी में तेजी से तापमान बढ़ रहा है. वहीं ओडिशा के कई इलाकों में अगले एक हफ्ते के दौरान बारिश नहीं होने की सूरत में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.