देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में जनवरी (January) महीने में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी रहा, लेकिन अब लोगों को जल्द ही सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि अगले कुछ दिनों तक सर्द हवा का दौर जारी रहेगा, जो सुबह और शाम को ठंड का अहसास दिलाएगी, मगर दोपहर में तापमान (Tempreture) बढ़ता रहेगा. मौसम विभाग की माने तो इस महीने के आखिरी तक एक दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आएंगे, मगर उनका कोई खास असर नहीं होगा. उत्तर-पश्चिम भारत में इस महीने 'सामान्य बारिश' होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: February Month: फरवरी में क्यों होते हैं 28 दिन...रोम से जुड़ी है इसके पीछे की वजह...जानिए यहां
इसके अलावा मौसम विभाग ने तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिण केरल में शुक्रवार को बारिश होने का अनुमान जताया है. बारिश का ये सिलसिला 4 फरवरी तक जारी रह सकता है.