दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) के लोगों को कड़ाके की ठंड (Cold) से राहत मिल चुकी है. दिन में तेज धूप निकलने से टेंपरेचर (Tempreture) में भी बढ़ोतरी शुरु हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक, 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में बुधवार को तेज हवा चलने के साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताया है. IMD की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Char Dham Yatra: 20 फरवरी से चारधाम यात्रा के लिए शुरू हो जाएंगे पंजीकरण, ऑनलाइन-ऑफलाइन व्यवस्था
इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा था. जो फरवरी महीने में पिछले दो सालों में सबसे अधिक था.