कड़ाके की ठंड (Thand torture) से जूझ रहे उत्तर-पश्चिम भारत के लिए राहत की खबर है. IMD के मुताबिक उत्तर-पश्चिम के राज्यों में शीतलहर (Cold waves) का सिलसिला थम गया है. दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में आज से बढ़त देखी जा रही है.
बुधवार की बात करें तो दिल्ली 7 डिग्री, लखनऊ 8 डिग्री, पटना 8 डिग्री और चंडीगढ़ का न्यूनताम तापमान भी 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं देहरादून 9 डिग्री, करगिल -11 डिग्री, श्रीनगर 1 और शिमला का मिनिमम टेंपरेचर 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Weather Forecast: शीतलहर से मिल सकती है राहत, लेकिन अब बारिश बढ़ाएगी गलन