राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत (North India) में फरवरी में ही गर्मी सताने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में यानी मार्च के पहले हफ्ते में उत्तर पश्चिमी (North West) और मध्य भारत (Middle East) के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान (Maximum Tempeture) में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है. IMD के मुताबिक राजधानी दिल्ली में इस बार का मार्च महीना सबसे गर्म महीना साबित होने वाला है. फिलहाल दिल्ली में अधिकतम तापमान 30-32, तो देश के कुछ हिस्सों में ये 35-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. IMD की मानें तो 2 मार्च तक दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में टेंपरेचर करीब 3-6 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.
इसे भी पढ़ें: Manish Sisodia arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के CM केजरीवाल, कहा- ये BJP की गंदी राजनीति
इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी इलाके में गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा 28 और 1 मार्च को पंजाब और हरियाणा में हल्की से छिटपुट बारिश होने की संभावना है.