पंजाब, हरियाणा, और दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में पारा लुढ़कने से ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन महसूस (cold waves) की गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेजी से तापमान लुढ़कने का अनुमान जताया है. इन इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक सुबह घना कोहरा (Dence fog) भी छाया रहेगा.
मंगलवार की बात करें, तो आज का दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, जबकि यूपी की राजधानी लखनऊ का (Minimum temperature) 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पटना का 12 और चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा. वहीं अगर अन्य शहरों की बात करें, तो भोपाल और जयपुर का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, वहीं श्रीनगर में -5 डिग्री, जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
यहां भी क्लिक करें: Cold waves: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में येलो अलर्ट, 3 से 6 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड