ठिठुरन वाली ठंड के बीच समूचा उत्तर भारत जैसे कराह रहा है. कई राज्यों में घने कोहरे की चादर जीवन की रफ्तार को धीमा कर रही है. दिल्ली समेत कई कई शहर घने कोहरे में गुम होने लगे हैं और तेजी से गिरता पारा परेशानी बढ़ा रहा है.
राजधानी दिल्ली के न्यूनतम तापमान की बात करें, तो 4 डिग्री, जबकि लखनऊ 5 डिग्री, पटना और चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं देहरादून में भी 7 डिग्री, शिमला का मिनिमम टेंपरेचर 5 डिग्री दर्ज किया गया. घाटी की बात करें तो श्रीनगर में न्यूनतन तापमान 1 डिग्री और करगिल में माइनस 12 डिग्री Minimum teperature में जिंदगी जम गई है.
यहां भी क्लिक करें: Coldest Place: दुनिया की सबसे ठंडी जगह, माइनस 60 डिग्री में जहां जम जाती हैं पलकें !