Indian Air Force: 13 साल की नाबालिक लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने 30 अक्टूबर को भुवनेश्वर में आत्मसमर्पण कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह कथित घटना जून में हुई थी. जब 54 साल का अधिकारी छुट्टी पर अपने घर आया था.
पार्टी के दौरान कथित तौर पर उत्पीड़ का आरोप
दरअसल, आरोपी के परिवार ने 23 जून को अपने घर पर एक पार्टी आयोजित की थी. पीड़िता का परिवार आरोपी की पत्नी का दोस्त था, इसलिए उन्हें भी पार्टी में आमंत्रित किया गया था. पुलिस के मुताबिक इस दौरान आरोपी ने किशोरी को घर में अकेला पाकर कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.