Indian Air Force Day 2023: 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस यानि Indian Air Force Day मनाया जाता हैं. और इस साल इंडियन एयर फोर्स अपनी 91 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर प्रयागराज में वायु सेना का एयर शो चल रहा है. जो संगम नगरी में आसमान पर तिरंगे की शान के साथ शुरू हुआ. जिसमें सुखोई से लेकर तेजस और राफेल सहित करीब 100 फाइटर प्लेन के साथ वायु सेना ने अपना दखखम दिखाया.
इस मौके पर हमारी सेना के जांबाजों ने अपना शौर्य दिखाते हुए काफी इवेंट्स में हिस्सा लिया. और जमीन से लेकर आसमान में भी अपने हौसले और जस्बे का प्रमाण दिया. सेना के जवान हवा में रस्सी के साथ काफी करतब करते भी दिखे.आपको बता दें कि इस दिन को मनाने की असली वजह, भारतीय वायु सेना के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना था.
इस दिन भारतीय वायु सेना के उन सभी बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने देश की सेवा करते करते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.जिसकी वजह से 8 अक्टूबर को हर साल भारतीय वायु सेना दिवस मनाया जाता है.भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे बड़ी वायुसेनाओं में से एक है.जो हमारे देश की सुरक्षा में हमेशा आगे रहती है.
ये भी देखें: इजराइल- फिलिस्तान तनाव के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कीं- रिपोर्ट