भारतीय वायु सेना में लंबे समय तक वक्त बीताने के बाद अब मिग-21 की विदाई होने जा रही है.वायुसेना ने जानकारी दी है कि मिग-21 की जगह LCA तेजस को सुरक्षा बेड़े में तैनात किया जाएगा. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मजबूत सेना की आवश्यकता पर जोर देते हुए यह जानकारी दी है.
आईएएफ चीफ मार्शल वीर चौधरी ने कहा कि 'हिंद-प्रशांत क्षेत्र दुनिया की गंभीरता का नया आर्थिक और रणनीतिक केंद्र है.यह हमें चुनौतियां और अवसर दोनों प्रदान करता है.भारतीय वायु सेना अपनी क्षमताओं के साथ इन चुनौतियों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और इस क्षेत्र में भारत की ताकत को दिखाने में एक आधार बनी रहेगी.’
बता दें कि तेजस विमान मिग-21 का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें कई आधुनिक उपकरण लगे हैं. इसमें रडार वॉर्निंग रिसीवर, आत्मरक्षा के लिए जैमर पॉड सहित और भी कई खासियतें शामिल हैं. इतना ही नहीं यह विमान हवा से हवा, हवा से सतह पर मार करने के लिए सबसे सटीक हथियार है.