Army Recruitment: भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मदीवारों (Candidates) के लिए बड़ी खबर है. भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) में बदलाव किया गया है, जिसके तहत उम्मदीवार उम्मीदवार आर्मी रिक्रूटमेंट के लिए साल में सिर्फ एक ही बार आवेदन (Apply) कर सकेंगे. ब्रिगेडियर जगदीप चौहान (Jagdeep Chauhan) ने इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि ‘इस साल से उम्मीदवार सेना भर्ती रैलियों के लिए साल में केवल एक ही बार अप्लाई कर पाएंगे. अगर आप कॉमन एंट्रेंस एग्जाम यानी CEE के साथ रैली के जरिए आर्मी में जॉब पाना चाहते हैं, तो साल में एक बार से ज्यादा फॉर्म नहीं भर सकते.
जगदीप चौहान ने अग्निवीर आर्मी भर्ती को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि इस साल पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम यानी लिखित परीक्षा ली जाएगी. उसके बाद पास होने वाले कैंडिडेट्स के लिए रैली और आर्मी का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा.