J&K Encouter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) में कई घटों से आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर चल रहा है. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में भारतीय सेना ने दो आतंकी को ढेर कर दिया है और बाकियों को निशाने पर लिया है. वहीं एक भारतीय जवान भी ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गया.
इसी बीच एनकाउंट (Rajouri encounter operation) के दौरान 'आर्मी डॉग' ने भी अपने हैंडलर की जान बचाते हुए कुर्बानी दे दी. जम्मू डिफेंस के पीआरओ (PRO) ने जानकारी दी, '21 आर्मी डॉग यूनिट (21 Army Dog Unit) की 6 साल की मादा लैब्राडोर (female labrador) ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी. भाग रहे आतंकियों की तलाश में आर्मी डॉग सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था और गोलीबारी में उसकी मौत हो गई.'
यहां भी क्लिक करें: Indian Army: सरहद की सुरक्षा में तैनात होगा 'म्यूल' रोबोट, 10KM अंदर घुसकर दुश्मन को मारेगा
बता दें कि राजौरी जिले के नारल्लाह इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है, इसीलिए मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं. मंगलवार को एक पुलिस SPO सहित 3 अन्य घायल हो गए थे.