India-China Border Tension: भारत और चीन के बीच काफी समय से सीमा पर तनाव बना हुआ है. इसी वजह से पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में झड़प हुई थी. हालांकि, भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान की घटना के बाद भी सीमा पर दो और बार झड़प हुई, जिनके बारे में जानकारी नहीं दी गई. भारत और चीन के सैनिकों के बीच ये झड़प सितंबर 2021 और नवंबर 2022 के बीच हुई. भारतीय सेना के जवानों को दिए गए वीरता पुरस्कारों के प्रशस्ति पत्र में इन झड़पों का उल्लेख किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी दी है.
सेना की पश्चिमी कमान ने अपने यूट्यूब चैनल पर 13 जनवरी के समारोह का एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वीरता पुरस्कार पर टिप्पणी की गई थी, लेकिन सोमवार को इसे 'डिएक्टीवेट' कर दिया. पश्चिमी कमान का मुख्यालय हरियाणा के चंडी मंदिर में है. सेना की ओर से इस मामले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
बता दें कि जून 2020 में गलवान घाटी में झड़प के बाद भारतीय सेना 3,488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के भड़कने के बाद पिछले साढ़े तीन सालों में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच एलएसी पर झड़प की कई घटनाएं हुईं. चीनी सैनिकों ने एलएसी के तवांग सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश की.
UP Politics: 'सपा तो PM बनाने का सपना देख रही थी', मायावती के 'गिरगिट' वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार