Galwan Valley : भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने गलवान घाटी के नजदीक बेहद ऊंचाई वाले इलाके में क्रिकेट खेला और वो भी माइनस डिग्री टेंपरेचर में. क्रिकेट मैच की तस्वीरें खुद इंडियन आर्मी की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने शेयर की हैं. क्रिकेट कॉम्पिटिशन का आयोजन त्रिशूल डिवीजन ने किया था.
बता दें कि एक दिन पहले ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री क्विन गांग से दिल्ली में G20 समिट से इतर मुलाकात की थी. एक दिन बाद भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के उसी हिस्से की तस्वीर शेयर की हैं जहां 2020 में दोनों देशों की सेनाओं में टकराव हुआ था.
हालांकि, भारतीय सेना ने सटीक लोकेशन की जानकारी तो नहीं दी लेकिन इंडिया टुडे ने TV geo के जरिए लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की है. ये जगह पेट्रोल पॉइंट 14 से 4 किलोमीटर पहले है जहां 2020 की झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. भारत ने जहां अपने सैनिकों की सही जानकारी दी वहीं चीन ने कभी भी सच नहीं बताया.
ये भी देखें- How Adani make money?: पानी, हवा, जमीन...हर जगह से कमाता है अडानी ग्रुप, जानें कहां कहां फैला है कारोबार?