चीन के प्रोपैगेंडा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने लद्दाख की गलवान वैली में तिरंगा फहराया है. रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना ने नव वर्ष की संध्या पर गलवान वैली में राष्ट्रीय ध्वज लहराया.
इससे पहले, चीन की आधिकारिक मीडिया में ऐसा वीडियो सामने आया था जिनमें चीन की सेना अपने देश के झंडे के साथ दिखाई दे रही थी. मीडिया में इस इलाके को गलवान वैली बताया गया था.
वीडियो में चीनी सैनिक नए साल की बधाई देते नजर आ रहे थे. चीनी मीडिया के दावे के मुताबिक ये वीडियो गलवान वैली का था. जहां ये सैनिक खड़े थे, वहां पीछे लिखा था, 'कभी भी एक इंच जमीन नहीं देंगे।'
वहीं, हाल में चीन की सरकार ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहों के नाम बदल दिए थे. वहां की सरकार ने ऐसा नया बॉर्डर कानून लागू होने से दो दिन पहले किया.
चीन के इस कदम पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि हमने ऐसी रिपोर्ट देखी हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश में जगहों के नाम बदलने की कोशिश की है. चीन ने अप्रैल 2017 में भी ऐसा ही प्रयास किया था.’
बागची ने आगे कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न अंग था और रहेगा. अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम गढ़ने से यह तथ्य नहीं बदलेगा.'