जम्मू-कश्मीर (JK Snowfall) के बारामूला में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे आम लोगों का जीना मुहाल है. इसी बीच सेना के जवानों ने (80 Year Old Women Rescue in Baramula) 80 साल की बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू कर जान बचाई.
दरअसल यहां के जाबरी गांव में 80 साल की बुजुर्ग महिला बीमार था और उसकी तबियत बिगड़ गई, तभी सेना के जवान देवदूत बनकर पहुंचे और स्ट्रेचर पर लिटाकर बुजुर्ग महिला को बर्फीले रास्ते पर पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया. लोग देश के जवानों को सेल्यूट कर रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Rain Alert: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में अलर्ट, भयंकर ठंड के बीच होगी झमाझम बारिश !