सिक्किम (Sikkim) में भारतीय सेना (Indian army) ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाकर हिमपात की वजह से ऊपरी इलाकों में फंसे करीब 1000 से अधिक टूरिस्टों (Tourists) को बचाकर शौर्य का प्रदर्शन किया है. पूर्वी सिक्किम के ऊपरी इलाके छंगु में फंस इन पर्यटकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
Up news: अयोध्या में व्यापारी और साधु संतो के बीच मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस (Army and Police) ने मिलकर ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन (Joint Operation) चलाकर 15 वाहनों को सुरक्षित निकाला. ये सभी पर्यटक नाथुला और त्सोमगो झील से गंगटोक लौट रहे थे. एहतियातन तौर पर कुछ सैलानियों को शिविरों में रखा गया है.