आज भारत की नारी शक्ति को पूरी दुनिया सलाम कर रही है. खासकर भारतीय सेना (Indian Army) में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है, जिसके शौर्य का वीडियो भारतीय सेना ने जारी किया है. दरअसल महिला सैन्य अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chauhan) वो पहली महिला अधिकारी थीं, जिन्हें सियाचिन ग्लेशियर में देश की सुरक्षा में तैनात किया गया था. अब सेना उनका वीडियो जारी किया है. जहां वो बर्फीले तूफान के बीच प्रैक्टिस कर रही हैं.
वहीं भारतीय सेना ने कैप्टन दीक्षा (Captain Deeksha) की भी तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वो special forces troops के साथ कड़ी ट्रेनिंग से गुजर रही हैं. कैप्टन दीक्षा पैराशूट रेजिमेंट में मेडिकल ऑफिसर हैं.
यहां भी क्लिक करें: LAC: गलवान में चौके-छक्कों के बाद भारतीय जवानों ने घोड़ों पर लगाई गश्त, देखें वीडियो