Pralay Missile: चीन (China) के साथ तनातनी के बीच भारत अपनी फौज (Indian army) को और मजबूत करने में जुटा है. भारतीय सेना अब बैलेस्टिक मिसाइल 'प्रलय' खरीदने पर विचार कर रही है. यह मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर के दायरे में लक्ष्य को निशाना बना सकती है. 'प्रलय' मिसाइल उस हिस्से को भी निशाना बना सकता है, जहां चीनी सेना की गतिविधि जारी है. खबर है कि भारत-चीन सीमा (India-China border) पर इस मिसाइल की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगले हफ्ते एक हाई लेवल मीटिंग में इसे मंजूरी मिल सकती है.
बता दें प्रलय मिसाइल को DRDO ने विकसित किया है. ये ठोस-ईंधन पर शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. यह जमीन से जमीन पर मार करने के लिए बनाई गई है.
यह भी पढ़ें: Covid-19: अब एयरपोर्ट पर कोविड जांच शुरू, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ