अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) में भारत(India) और चीन(China) के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प( clash) की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक, तवांग सेक्टर( Tawang sector) में एलएसी(Lac) पर दोनों सेनाओं के बीच ये झड़प 9 दिसंबर की रात को हुई थी.
ये भी पढ़ें-Bhupendra Patel Oath: पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भूपेंद्र पटेल ने ली CM पद की शपथ
इस इस झड़प में दोनों सेनाओं के सैनिकों को चोटें(Injuries)आई हैं. हिसंक झड़प के बाद भारत के कमांडरों ने शांति बहाल करने के लिए चीन के कमांडर के साथ फ्लैग मीटिंग की है. बता दें कि तवांग सेक्टर में एलसी पर दोनों देशों के बीच सीमा रेखा को लेकर विवाद है. हालांकि दोनों देशों की सेना अपनी सीमा तक पेट्रोलिंग करते हैं. साल 2006 से यही चल रहा है.
ये भी पढ़ें-Single Cigarette Ban: सिगरेट के सिंगल यूज पर बैन की सिफारिश, गुटखे पर भी रोक की बात