Iran ने इजरायल के जिस कंटेनर शिप पर कब्जा किया था. उसमें 17 भारतीय क्रू मेंबर सवार थे. जिनकी वतन वापसी अब शुरू हो गई है. केरल के त्रिशूर की रहने वाली एन टेसा जोसेफ को सुरक्षित भारत लाया गया है. वो कंटेनर शिप पर सवार उन भारतीय क्रू मेंबर्स का हिस्सा थीं, जिन्हें ईरानी कमांडो ने जब्त कर लिया था. इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'मोदी की गारंटी हमेशा देश या विदेश में डिलीवर करती है.'
बाकी क्रू सदस्यों से संपर्क में भारतीय एंबेसी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, 'केरल के त्रिशूर से भारतीय डेक कैडेट एन टेसा जोसेफ, जहाज MSC Aries एरीज पर चालक दल की सदस्य थी जो आज घर लौट आईं.' उन्होंने बताया कि ईरान में भारतीय एंबेसी ने ईरानी अधिकारियों के सहयोग से उसकी वापसी की सुविधा मुहैया कराई. बाकी 16 क्रू सदस्यों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए मिशन ईरानी पक्ष के संपर्क में है.
सभी भारतीय क्रू सदस्य सुरक्षित
भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने मंगलवार को India Today को बताया कि कंटेनर जहाज पर सवार सभी 17 भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि, 'फारस की खाड़ी में मौसम की स्थिति अच्छी नहीं है और मौसम साफ होने पर जहाज पर मौजूद भारतीयों को घर भेज दिया जाएगा.'
ईरानी मंत्री से जयशंकर ने की थी बात
बता दें कि ईरान ने जिस शिप पर कब्जा किया था, उसपर कुल 25 क्रू मेंबर सवार थे, जिसमें भारतीय समेत कुछ अन्य देशों के क्रू सदस्य शामिल थे. ईरान ने शिप को होर्मुज स्ट्रेट से गुजरने के दौरान कब्जा लिया था, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चार दिन पहले इस मामले पर ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन से बात की थी.
ये भी पढ़ें: World Press Photo winner: इस फिलिस्तीनी पत्रकार ने जीता 'वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉन्टेस्ट', देखें तस्वीरें