भारत की तरफ से तकनीकी खराबी की वजह से जो मिसाइल पाकिस्तान (Missile Pakistan) में जा गिरी थी, उस मुद्दे पर बवाल शांत होने के बजाय बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भारत सरकार ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए खेद प्रकट किया था. लेकिन अब पाकिस्तान ने उस सफाई को नकार दिया है. उसके विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस पूरे मामले की एक संयुक्त जांच होनी चाहिए.
पाकिस्तान ने तो यहां तक जानना चाहा है कि भारत की तरफ से कौन सी मिसाइल फायर की गई थी, उसकी specifications क्या थीं. जारी बयान में कहा गया है कि इतने गंभीर मामले को सिर्फ एक आसान से स्पष्टीकरण से खत्म नहीं किया जा सकता है. भारत जो इंटरनल जांच की बात कर रहा है, वो भी काफी नहीं है क्योंकि मिसाइल तो पाकिस्तान में गिरी है.
ऐसे में हम संयुक्त जांच की मांग करते हैं जिससे हर तथ्य की निष्पक्ष जांच की जा सके. चेतावनी वाले अंदाज में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तो यहां तक कह दिया गलतफहमी में आत्मरक्षा के लिए दूसरी तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा सकती है, ऐसे में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर पूरी दुनिया से अपील की है कि वो इस मामले का संज्ञान ले और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करे.
बता दें कि भारतीय मिसाइल, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू इलाके के पास गिरी थी. इसमें किसी नागरिक और सम्पत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. भारत के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ''पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी. यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई.''
ये भी पढ़ें: Ukraine Russia war: यूक्रेन से सामने आई तबाही की तस्वीर, रूस के हमले से कई इलाके तबाह