Drone hit on Israel-linked vessel: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में भारत के पश्चिमी तट से दूर मैंगलोर जाने वाले मालवाहक जहाज पर एक संदिग्ध ड्रोन हमले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले अमेरिका ने इसके लिए ईरान को दोषी ठहराया है.
बता दें कि यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस द्वारा एमवी केम प्लूटो पर ड्रोन 'हमले' की सूचना मिलने के तुरंत बाद नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने एक युद्धपोत और समुद्री गश्ती विमान तैनात करके कार्रवाई शुरू कर दी थी. जहाज के चालक दल में 21 भारतीय शामिल थे लेकिन हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Covid in India: देश में कोरोना से फिर गई एक मरीज की जान, 656 नए केस आए सामने