MV Lila Norfolk Hijacked: भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई अरब सागर में सोमालिया तट से हाइजैक हुए जहाज एमवी लीला नॉरफॉक तक पहुंच गया है. एएनआई के मुताबिक सैन्य अधिकारियों ने कहा कि भारतीय नौसेना के विशिष्ट समुद्री कमांडो जहाज पर चढ़ गए हैं और ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय युद्धपोत ने अपना हेलीकॉप्टर उतार दिया है और समुद्री डाकुओं को हाइजैक जहाज को छोड़ने की चेतावनी जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि जहाज पर सवार भारतीय चालक दल सुरक्षित हैं.
NCP नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ केस दर्ज, भगवान राम को बताया था 'मांसाहारी'