Indian Navy: इंडियन नेवी ने शनिवार को बताया कि उसने अरब सागर में माल्टा के जहाज के हाईजैकिंग से जुड़ी घटना में तेजी से प्रतिक्रिया दी. इस जहाज पर चालक दल के 18 सदस्य सवार हैं. नौसेना ने जहाज एम वी रुएन से सहायता मांगे जाने पर इलाके में निगरानी रख रहे समुद्री गश्ती विमान और अदन की खाड़ी में तैनात उसके युद्धपोत को भेजा.
अधिकारियों को हाईजैकिंग की कोशिश की सूचना गुरुवार को मिली और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को घटनास्थल पर अपने मिशन को भेजा. नौसेना ने कहा कि उसके विमान ने अपहरण किए गए जहाज के ऊपर उड़ान भरी और वह जहाज की गतिविधि की लगातार निगरानी कर रही है जो सोमालिया तट की ओर बढ़ रहा है.
China Train Collision: चीन में भीषण ट्रेन हादसा, भारी बर्फबारी के कारण टकराईं मेट्रो