Indian Navy: अरब सागर में एक बार फिर से भारतीय नौसेना ने पड़ोसी मुल्क की मदद कर दिल जीत लिया है. नेवी ने बीच समंदर पाकिस्तानी नाविक की तबीयत बिगड़ी तो उसे मेडिकल हेल्प देकर जान बचाई है. पाकिस्तानी नाविक सहित 20 लोगों के लिए इंडियन नेवी फरिश्ता बनी है. भारतीय नौसेना ने बयान जारी कर कहा कि अरब सागर में समुद्री डकैती को रोकने के लिए तैनात INS सुमेधा मिशन ने एक ईरानी जहाज को मेडिकल हेल्प की सुविधा मुहैया कराई. ये ईरानी जहाज 20 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा था.
नौसेना ने बताया कि पेट्रोलिंग शिप आईएनएस सुमेधा ने ये मदद 30 अप्रैल को पहुंचाई. सूचना मिलते ही ईरानी जहाज एफवी अल रहमानी को रोका गया. एक मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम ईरानी जहाज पर गई औऱ चालक दल के सदस्यों को तत्काल मेडिकल हेल्प दी.जानकारी के मुताबिक, अरब सागर में एंटीपाइरेसी ऑप्स के लिए तैनात मिशन ने एक ईरानी एफवी (20 पाकिस्तानी चालक दल के साथ) की ऐसे समय मदद की जब वह डूबने के कागार पर था.
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल उपचार के बाद मरीज को होश आ गया.भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि भारतीय नौसेना की मिशन तैनात इकाइयों के अथक प्रयास, क्षेत्र में काम कर रहे नाविकों की सुरक्षा और सहायता के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
इसे भी पढ़ें- PM Modi से लेकर राहुल गांधी और अमित शाह तक...देखें संडे की चुनावी फाइट का हर अपडेट