Indian Navy rescued Fisherman: सोमालिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में तैनात एक भारतीय नौसैनिक युद्धपोत (INS Sumitra) ने ईरान के झंडे वाले एक जहाज की ओर से मिली अपहरण संबंधी सूचना पर कार्रवाई की है. जहाज में कुछ समुद्री लुटेरे चढ़ गए थे.
नौसेना के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जहाज और उसके चालक दल की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि जहाज पर समुद्री लुटेरे चढ़ गए थे और चालक दल को बंधक बना लिया गया था.
नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, ''सोमलिया के पूर्वी तटों और अदन की खाड़ी में जलदस्यु रोधी अभियानों के लिए तैनात आईएनएस सुमित्रा ने ईरान के झंडे लगे मछली पकड़ने वाले जहाज ईमान के अपहरण के संबंध में सूचना पर कार्रवाई की. जहाज पर समुद्री लुटेरे चढ़ गए थे और चालक दल को बंधक बना लिया गया था.''
प्रवक्ता ने बताया कि आईएनएस सुमित्रा ने जहाज को रोका और समुद्री लुटेरों को चालक दल और जलपोत की सुरक्षित रिहाई के लिए बाध्य करने के वास्ते स्थापित मानक चालक प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप काम किया. मधवाल ने बताया कि जहाज पर चालक दल के सभी 17 सदस्यों और जहाज को सफलतापूर्वक मुक्त कराया गया.
US: अमेरिका में भारतीय छात्र की बेरहमी से हत्या, 50 बार किया हथौड़े से वार, सामने आया Video